सुरंग हुई सड़क को लेकर ब्रजभूषण दुबे ने किया सत्याग्रह

 सुरंग हुई सड़क को लेकर ब्रजभूषण दुबे ने किया सत्याग्रह

—कहा, पैसा जनता का है, लूट पर हम चुप नहीं रहेंगे, दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

गाजीपुर। ग्यारह दिन पहले पीजी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ था। वह बगल में स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए न पहुंच जाए, इस आशंका के मद्देनजर आनन-फानन में पीजी कालेज चौराहा से जिला अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क को चमका दिया गया। लेकिन कुछ दिनों बाद ही चौराहा से थोड़ी दूरी पर सड़क सुरंग में तब्दील हो गई। जैसे ही इस खतरनाक गड्ढे पर सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दुबे की नजर पड़ी, उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ गड्ढा के पास सत्याग्रह शुरु कर दिया। समर्थन में कई अन्य लोग भी सत्याग्रह में शामिल हो गए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 11 दिन पहले पीजी कालेज में सीएम के आगमन के दौरान आनन-फानन फानन में पीजी कालेज चौराहा से जिला अस्पताल जाने वाली सड़क की सूरत को बदल दिया गया। लेकिन कुछ ही दिन बाद चौराहा से कुछ आगे सड़क सुरंग में बदल गई। इसकी वजह से राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री के आने के पहले इस सड़क का रंग रोगन हुआ था। जल निगम ने इसमें पाइप डाला था, लेकिन सड़क को ठीक नहीं कराया गया, इसलिए पक्की सड़क दुर्घटना का सबब बनी हुई है। जिला प्रशासन को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पैसा जनता का है, लूट पर हम चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने नवागत जिलाधिकारी से मांग किया कि सड़क को तत्काल ठीक कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर समग्र विकास इंडिया के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव, विवेक कुशवाहा, हनुमान बिंद, वंसराज यादव आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page