पांच के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

 पांच के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

सेवराई (गाजीपुर)। गहमर कोतवाली क्षेत्र के भदौरा बाजार से विगत 6 माह पूर्व मासूम का अपहरण कर फिरौती लेने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गहमर प्रभारी निरीक्षक ने अपहरण कांड के पांच आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
मालूम हो कि जमानिया कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर निवासी हसमतुल्लाह उर्फ गुड्डू के आठ वर्षीय पुत्र जीशान का अपहरण भदौरा बाजार से 6 माह पूर्व कर लिया गया था और रंगदारी के रूप में 15 लाख रुपए ले लिया था। पुलिस ने अपहरण के पांचों आरोपियों में मोहम्मद आसिफ उर्फ अंशु पुत्र रुस्तम राइनी निवासी कांशी राम आवास ब्लाक नंबर 28 आदर्श गांव थाना सदर कोतवाली, अफरोज राइनी पुत्र मुस्तफा, शनि बिंद पुत्र राज कुमार बिंद निवासी महुआबाग सदर कोतवाली, राज आलम पुत्र जमील निवासी राजा बाजार थाना महाराजगंज सिवान बिहार एवं अमन राइनी पुत्र शमशेर राइनी निवासी काजीपुरा इस्लामाबाद कछपुरा बलिया को गिरफ्तार कर जीशान को सकुशल बरामद कर लिया था और रंगदारी में ली गई 15 लाख रुपए में से 11 लाख 47 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मार्च 2022 में भदौरा बाजार में रिस्तेदारी में आए जीशान का अपहरण कर लिया गया था, जिसे पुलिस ने पर्दाफास कर जीशान को सकुशल बरामद करने के साथ फिरौती की 11 लाख 47 हजार रुपये बरामद कर लिए गए थे। अपहरणकर्ताओं के अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनके विरुद्ध मु.अ.स. 235/22 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page