बीस लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

 बीस लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

—गहमर थाना पुलिस और एसओजी टीम को मिली सफलता

गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस और एसओजी टीम को मंगलवार की रात बड़ी सफलता प्राप्त हुई। उसने मगरखाई मोड़ के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने अभियुक्त को मीडिया के समझ पेश किया। उन्होंने बताया कि फंदे में आया अभियुक्त शातिर किस्म का हेरोइन तस्कर है। इसके पास से 8 सौ ग्राम ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में हेरोइन की कीमत लगभग 20 लाख है।
एसपी ने बताया कि रात में गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय व एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे मुखबिर की सूचना पर गहमर क्षेत्र के मगरखाई मोड़ के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 8 सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि फंदे में आया तस्कर जमनिया कोतवाली क्षेत्र के बेटाबर कला निवासी लक्ष्मण माली है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2019 से हेरोइन के धंधे में लिप्त है। यह हेरोइन इम्फाल, मणिपुर से लाकर बिहार के जनपदों के साथ ही गाजीपुर, बलिया आदि जनपदों में बेचता था। एसपी ने बताया कि अभियुक्त से पूरा नेटर्वक हम लोग समझने का प्रयास कर रहे हैं कि कहा से यह लोग माल लाते है और कहा-कहा इसकी सप्लाई करते है। इस पूरे नेटर्वक को सफलतापूर्वक स्टडी किया जा रहा है। एसपी सिटी और सदर सीओ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। लगातार इस पर काम जारी रहेगा। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में गहमर प्रभारी निरीक्षक एसओटी टीम उपनिरीक्षक के साथ एसओजी टीम उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, कांस्टेबल अमरजीत पाल, कांस्टेबल विक्रमाजीत पाल, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल विनय कुमार, हेड कांस्टेबल संजय रजावत, कांस्टेबल राकेश सोनकर और कांस्टेबल प्रमोद कुमार शामिल थे।

You cannot copy content of this page