श्रीकांत त्यागी सहित साथियों पर लादे गए फर्जी मुकदमा को हटाने की मांग की

 श्रीकांत त्यागी सहित साथियों पर लादे गए फर्जी मुकदमा को हटाने की मांग की

—बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा संगठन ने सौंपा सीएम को सम्बोधित ज्ञापन

गाजीपुर। बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा संगठन के अध्यक्ष डा. द्वारिकानाथ राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकार सौंपा। ज्ञापन में श्रीकांत त्यागी और उनके परिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा अनुचित ढंग से परेशान करने एवं गलत मुकदमें फंसाने की निंदा की। श्रीकांत त्यागी के साथ ही उनके छह साथियों पर लादे गए फर्जी मुकदमा को हटाने की मांग की।

कहा कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु को पुलिस कस्टडी में रखने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए। अपने बयान के लिए सांसद महेंद्र शर्मा सार्वजनिक रूप से मांफी मांगे। त्यागी समाज को गुंडा बताने वाले सपा प्रवक्ता सुनीत साजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व ग्राम प्रधान संजय राय मंटू, सुशील कुमार राय, अछैवर राय, लक्ष्मण राय, रामजी राय, गौरव राय, सर्वेश नारायण राय, सतेंद्र कुमार, प्रताप नारायण राय, जितेंद्रनाथ राय, शिवशंकर राय, शशिकांत राय, अशोक राय, कपिलदेव राय, अश्वनी राय, विरेंद्र राय, प्रशांत राय भीम, रामविशाल राय, संतोष राय, छोटू राय, दिनेश राय, महेंद्रनाथ राय, कमलेश राय ,रविंदारनाथ राय आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page