चेन लूटने का विरोध करने पर मीटर रीडर को मारा चाकू

 चेन लूटने का विरोध करने पर मीटर रीडर को मारा चाकू

—घायल मीटर रीडर ने हमलावर को दबोचा, लोगों ने धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया
—घायल मीटर रीडर बंटी का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

जमानियां (गाजीपुर)। जमानियां कोतवाली से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ब्लाक के पास रविवार की रात सोने की चेन लूटने का विरोध करने पर बदमाश ने गले पर चाकू मारकर बिजली विभाग के मीटर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हिम्मत दिखाते हुए घायल मीटर रीडर ने हमलावर को पकड़ लिया। बाद में लोगों ने हमलावर की धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि बिजली विभाग का मीटर रजनीकांत तिवारी उर्फ बंटी (32) रविवार की रात अपने साथी मीटर रीडर के साथ कस्बा स्थित परिचित के घर से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे ब्लाक के पास पान की दुकान पर पान खाने के लिए रुका। इसी बीच आया एक बदमाश उसके गले पर हाथ डालकर सोने की चेन खींचने लगा। इस पर बंटी ने उसका पकड़ लिया। लेकिन उसने अपना हाथ छुड़ा लिया। जब तक बंटी कुछ समझ पाता, उसने चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। वह दोबारा वार करने का प्रयास किया तो बंटी ने उसका हाथ पकड़ने का प्रयास तो उसने उंगलियों पर भी चाकू मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। फिर भी बंटी हिम्मत नहीं हारा और घायलावस्था में साथी के साथ हमलावर को पकड़ लिया। शोर-शराबा सुन तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और हमलावर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चाकू सहित हमलावर को हिरासत में ले लिया। आनन-फानन में घायल बंटी को पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सोमवार की सुबह बंटी के बडे भाई रविशंकर तिवारी ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।

You cannot copy content of this page