नारेबाजी के बीच छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला

 नारेबाजी के बीच छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला

—धरना-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए अतिरिक्त शुल्क वापस करने की मांग की

गाजीपुर। अतिरिक्त शुल्क वापसी को लेकर पीजी कालेज के धरनारत छात्रों का समर्थन करते हुए सोमवार को स्वामी सहजानंद के छात्र नेता अभिषेक गौड़ के नेतृत्व में नाराज छात्र नेताओं ने जौनपुर विश्वविद्यालय के कुलपित प्रो. निर्मला मौर्य का पुतला फूंका। कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अतिरिक्त शुल्क वापस करने की मांग की। उधर अतिरिक्त शुल्क वापसी की मांग को लेकर पीजी कालेज के छात्रसंघ भवन पर पांचवे दिन सोमवार को भी पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय कहा कि छात्रों के भविष्य से जौनपुर विश्वविद्यालय खिलवाड़ कर रहा है। मनमाना फैसले लेकर छात्रों का शोषण कर रहा है। छात्रों के धैर्य की परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन न ले। यदि अतिशीघ्र अतिरिक्त शुल्क वापसी की मांग को पूर्ण नहीं किया गया तो छात्र नेता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन का इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुशवाह, वरिष्ठ नेता फरहान अंसारी व छात्र संघ उपाध्यक्ष अतुल यादव ने समर्थन किया। कहा कि छात्रों की मांग जायज है। विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी जिद छोड़ते हुए छात्रों की मांग पूर्ण करना चाहिए। यदि छात्रों के मांग की अनदेखी की गई तो जन आंदोलन बनाकर छात्रों को न्याय दिलाने तक संघर्ष किया जाएग। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ छात्र नेता समीर सिंह, प्रवीण कुमार पांडेय, धनंजय सिंह कुशवाह, विनय सिंह, आकाश चौधरी, ओमप्रकाश यादव, अवनीश यादव, अभिषेक यादव रिशु, दुर्गेश यादव मुकेश, अरुण कुमार, विवेक आर्या मोखन, राजेश भारती, धर्मदेव भारती, विकास यादव बिट्टू, रविकांत यादव, जितेंद्र राय जीतू, किशन यादव, कमलेश यादव, रोशन सिंह, आकाश सिंह, रोहन यादव, विशाल दुबे, निखिल राज भारती, कुनाल मौर्य, दीपक कुमार, राजीव यादव रिशु, ओम दुबे, रणविजय प्रताप, सिकंदर भारती, रोहन यादव, यादवेंद्र यादव, शैलेश यादव आदि छात्र मौजूद थे।

You cannot copy content of this page