रैली निकाल संचारी रोग के प्रति किया जागरुक

 रैली निकाल संचारी रोग के प्रति किया जागरुक

भांवरकोल (गाजीपुर)। विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नकटीकोल महेशपुर के परिसर से शुक्रवार की सुबह शिक्षकों, शिक्षामित्रों, आशा कार्यकत्रियों और बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरुक किया गया।

जगह-जगह रैली को रोककर शिक्षकों और आशा कार्यकत्रियों ने ग्रामीणो को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी। बताया कि अपने आसपास पानी न लगने दें, प्रतिदिन डेटाल से स्नान करें, साफ कपड़े पहने, स्वच्छ जल का प्रयोग करें, खाद्य पदार्थों को ढककर रखें, ताजा भोजन करें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, शौच के बाद नियमित रुप से साबुन से खूब मल कर हाथ धोए। बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार लेना चाहिए। जहां तक संभव हो हरी साग-सब्जियों का प्रयोग हर रोज करें। रैली में प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, अश्विनी कुमार सिंह, अरुण कुमार, शिक्षामित्र गुलाब सिंह यादव, रेश्मा खातून, आशा कार्यकत्री तारा पांडेय, आशा फूलमती देवी आदि सहित बच्चे शामिल रहे।

You cannot copy content of this page