नपा का तोहफाःस्वकर की दरों में 50 प्रतिशत की कमी

 नपा का तोहफाःस्वकर की दरों में 50 प्रतिशत की कमी

—प्रेसवार्ता में बोली नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, अब जनता घटे रेट पर ही स्वकर जमा करेगी

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। नगर पालिका द्वारा जनहित, विकास हित व राजस्व हित में लिए गए निर्णय के अनुसार स्वकर की वर्तमान दरों में 50 प्रतिशत की कमी का सरकारी गजट प्रकाशित हो गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अब जनता घटे रेट पर ही स्वकर जमा करेगी। यह बातें गुरुवार को द ग्रैंड पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि विगत लगभग 9 वर्षों से स्वकर की वर्तमान दरों में 50 प्रतिशत कम करने का मामला चल रहा था, जिसे बोर्ड द्वारा कम करने का निर्णय लिया गया था, जिसका सरकारी गजट प्रकाशित हो गया है। अब तत्काल प्रभाव से स्वकर की घटी दरें लागू हो गई हैं। इसके अतिरिक्त गैर आवासीय (वाणिज्यिक) भवनों पर बारह गुना से घटाकर 6 गुना एवं पूर्व में जमा की गई स्वकर की राशि का समायोजन भी किया जाएगा। अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नगरवासियों से अनुरोध किया कि जिन लोगों का स्वकर बकाया है, वह लोग घटे रेट पर स्वकर जमा करना शुरू कर दें। नगर पालिका जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कृतसंकल्पित है और आम लोगों से सकारात्मक सहयोग की अपील भी करती है। स्वच्छ गाजीपुर, सुंदर गाजीपुर एवं विकसित गाजीपुर की दिशा में हम एक कदम और आगे बढ़े, इसी भावना के साथ हम सभी कार्य करते रहते है। पूर्व चेयरमैन एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि स्वकर का अत्यधिक रेट होने के कारण यहां की जनता पर काफी बोझ बढ़ गया था। इसके कारण लोग स्वकर नहीं जमा कर पा रहे थे। वर्ष 2012-13 में जिस समय स्वकर प्रणाली लागू हुई थी, उस समय नगर में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था। जनता स्वकर की दर के अत्यधिक होने के कारण मर्माहत थी। शासन की मंशा के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांतों को धरातल पर मूर्त रूप देते हुए नगर का बहुमुखी विकास किया जा रहा है। नगर पालिका में प्रशासन द्वारा जांच के संदर्भ के सवाल के जवाब में उन्‍होने कहा कि इस संदर्भ में हमें कुछ पता नही है। अगर जांच में कुछ कमियां पाई जाएंगी तो हमसे पूछा जाएगा तो मैं जवाब दूंगा। इस अवसर पर सभासद/सभासद प्रतिनिधि अशोक मौर्या, शेषनाथ यादव, परवेज अहमद, दिग्विजय पासवान, रूपक तिवारी, कमलेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, धीरेंद्र यादव, अजय राय दारा, कुंवर बहादुर सिंह, अनिल वर्मा, सरिता गुप्ता, सारिका राय, कमलेश बिंद, निर्गुणदास केशरी, अमरनाथ दुबे, समरेन्द्र सिंह, अर्जुन सेठ, सोमेश मोहन राय, नफीस अहमद, निहाल अहमद, ओमप्रकाश वर्मा, सुशील वर्मा, हरिलाल गुप्ता, विनोद कुशवाहा, संजय कटियार, शहबान अली, नन्हें, शफकतुल्लाह के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, नंदू कुशवाहा, अभिनव सिंह छोटू, अजय कुशवाहा, निखिल राय, संतोष जायसवाल, विजय कुमार राय मुन्ना, सत्यपाल यादव, नीरज कुमार मानू, रेनु गुप्ता, ओमप्रकाश तिवारी, सिंहासन कुशवाहा, बंगाली वर्मा, विन्ध्याचल वर्मा, विवेक राय, नवनीत सिंह, प्रमोद गुप्ता, अजय गुप्ता सोनू, भानू केशरी, अनूप सिंह आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page