कोटेदार की जांच करने पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर

 कोटेदार की जांच करने पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर

भांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के महेशपुर द्वितीय ग्राम सभा में कोटेदार रामजी यादव के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता किए जाने की शिकायतों के बाद मोहम्मदाबाद एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार जांच करने पहुंचे ।जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने कोटेदार रामजी यादव के द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता किये जाने की बात कहा । इस पर सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि वे उन्हीं लोगों का बयान लेने आये है जिन लोगों ने शिकायत किया है। साहब शिकायत कर्ताओं का बयान दर्ज कर चलते बने। सबसे मजेदार यह रहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर ने बयान लेने के लिए किसी सार्वजनिक स्थान , मंदिर या स्कूल का चयन करने के बजाए सड़क पर खडा़ होकर गाडी़ के बोनट पर ही बयान लेना शुरू कर दिया। इसके बाद वह कोटेदार रामजी यादव के घर पहुंचे और उनका स्टॉक चेक किया। इस पूरी प्रक्रिया से ग्रामीणों में रोष है।

You cannot copy content of this page