शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

 शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

13 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक संघ का एक प्रति‍निधिमंडल तेरह सूत्रीय माांगों को लेकर गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। शिक्षक संघ ने शिक्षकों की लंबित समस्‍याओं को रखा और दुश्वारियां भी बताई। इसके अलावा कई मामलों में शिक्षकों के प्रति कर्मचारियों की लापरवाही को भी उजागर किया। सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों की पेंशन, जीपीएफ भुगतान समेत अन्य समस्याएं भी रखी।
प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य चौधरी दिनेश चन्द्र राय और जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों प्रतिनिधिमंडल डीआईओएस से मिला। उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण कराने की मांग रखी। चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने कहा कि शिक्षक समस्याओं का निस्तारण कराने को लेकर संगठन गंभीर है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय, विवेकानन्द गिरी, अमित कुमार राय, डा रियाज अहमद, अहद खा, रत्नेश राय, जयशंकर राय, मनोज सिंह, उमेश चन्द्र राय, रविन्द्र नाथ तिवारी, कुवर अविनाश गौतम, प्रदीप कुमार वैश्य, सत्येद्र सिंह, सूर्यप्रकाश राय, विजय मिश्रा, अभिषेक राय, यशवन्त सिंह, पकंज राय, पुष्कल तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, हृषिकेश, लोकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page