युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है अग्निपथःकांग्रेस

 युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है अग्निपथःकांग्रेस
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को सातों विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता के साथ गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने इस योजना का विरोध करते हुए कहा कि आने वाले में समय में अग्निपथ सैनिक सेना द्वारा ट्रेनिंग लेकर उद्योगपतियों के लिए काम करेंगे।

पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने जिले सहित पूरे देश में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन किया। उन्होंने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य और देश की सैन्य व्यवस्था के साथ मोदी सरकार खिलवाड़ कर रही है, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक युवाओं के साथ खड़ी है। पूर्व जिला अध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने कहा कि सरकार ने युवाओं को व्यवसायिक घरानों का चौकीदार बनाने की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। साथ ही सरकारी नौकरी की जो गारंटी लोगों को मिलती थी, उसे भी छीन लिया है। यह योजना देशहित और जनहित में सही नहीं है, इसे सरकार को वापस लेना ही चाहिए। इसके लिए कांग्रेस बड़े स्तर पर लड़ाई के लिए तैयार है। अंत में राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सक्षम अधिकारी को सौंपा गया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, कार्यकारी जिला अध्यक्ष लाल सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद, अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, बटुक नारायण मिश्र, माधव कृष्ण, आशुतोष गुप्ता, ओमप्रकाश पांडेय, संदीप विश्वकर्मा, मनीष राय, अनुराग पांडेय, दिव्यांशु पांडेय, शबीहूल हसन, आदिल अख्तर, विद्याधर पांडेय, सुमन चौबे, कैलाशपति कुशवाहा, झुन्ना शर्मा, अखिलेश यादव, आलोक कुमार यादव, विजय गुप्ता, सतीश गुप्ता, अवधेश साहू, रईस अहमद, आलोक यादव, विपिन बिहारी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page