अब आपके मकान पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगाःचंचल

 अब आपके मकान पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगाःचंचल

—जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी का वितरण किया

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा स्वामित्व योजना के अंन्तर्गत तैयार किए गए ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी के डिजिटल एवं भौतिक वितरण कार्यक्रम लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित किया गया। जिला पंचायत सभागार में इस कार्यक्रम का संजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों सहित लाभार्थियों ने देखा। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने संयुक्त रुप से जनपद के ग्रामीण लोगों को उनके ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी का वितरण किया।

इस अवसर पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल कहा कि यह खुशी का अवसर है। आप सभी लोगों को आपके मकान के मालिक होने का अधिकार सरकारी तौर पर मिल गया है। आपके मकान पर अब कोई कब्जा नहीं कर सकेगा। पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण योजना लागू की है, जिससे आप सभी लोगों को आपके अपने घर का मालिकाना हक मिल गया है। उन्होंने कहा कि घरों का मालिकाना हक मिल जाने से अब आपसी विवाद नहीं होंगे तथा आप लोग अपना जीवन सुख-शांति में व्यतीत कर सकेंगे। अपर जिलाधिकारी वि.रा. ने कहा कि जिन लोगों को आज उनके मकानों की घरौनी मिली है, व उनके घरों का मालिकाना हक प्राप्त हुआ हैं, अब ये लोग अपने घर को और बेहतर बनाने के लिए लोन भी ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी के डिजिटल एवं भौतिक विवरण प्राप्त होने से अब ग्रामीण क्षेत्र में आपसी विवाद नहीं होंगे। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने घर-परिवार के लोगों को शिक्षित करें, स्वच्छता अपनाएं तथा नशे का सेवन न करें। कहा कि नशे के सेवन में व्यय होने वाली धनराशि का बचत करते हुए अपने बेटा-बेटियों को शिक्षित करने व उच्च शिक्षा दिलाने में लगाएं। उन्होंने बताया कि आज कार्यक्रम में उपस्थित कुल 41 तथा अन्य तहसीलों में भी लोगों को घरौनियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों साथ ही लाभार्थी उपस्थित रहे। संचालन सदर तहसीलदार ने किया। अंत में उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page