राज्य मंत्री ने निरीक्षण, दिया निर्देश

 राज्य मंत्री ने निरीक्षण, दिया निर्देश
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को जनपद के विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यों सहित महाराजगंज स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने पौधरोपण भी किया।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक से मरीजो के बारे में जानकारी ली तथा तुलसीसागर में जनसेवा केंद्र के निरीक्षण के समय जनसेवा केन्द्र के संचालक को निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति को जनसेवा केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आम जनमानस में प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके उपरान्त मलिन बस्ती तुलसीसागर में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों से राज्य मंत्री ने वार्ता कर उनकी समस्यएं को सुना।

वहां बनाए गए सामुदायिक शौचालय के पास स्नान घर न बनाये जाने की शिकायत वहां की महिलाओं ने राज्य मंत्री किया। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही स्नान घर बनवाने का निर्देश दिया तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके पश्चात ग्राम पंचायत परमेठ में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए यहां वृक्षारोपण भी किया तथा ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।

ग्राम ब्राम्हणपुरा, करंडा मे इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का स्थलीय निरीक्षण के दौरान शिक्षा में गुणवत्ता लाने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि इसे माडल स्कूल बनाया जाए। इसके बाद राज्य मंत्री जिला चिकित्सालय पहुंची। यहां ओपीडी, पोषण पूनर्वास केंद्र, इमरजेंसी वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया।

पोषण पुनर्वास एवं इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजो से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं एवं दवाओं के बारे में पूछा। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य चिकत्साधिकारी डा. हरगोविंद, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page