ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत

 ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गहमर (गाजीपुर)। गहमर रेलवे स्टेशन के समीप आउटर सिग्नल से पहले डाउन लाइन में किसी ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की भोर में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पंडित दीन दयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के गहमर स्टेशन के पूरब पोल संख्या 681/14 और 681/16 के बीच डाउन ट्रैक पर किसी ट्रेन की जद में आने से लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। भोर में करीब चार बजे कबाड़ बिन रही कुछ महिलाओं की नजर रेलवे लाइन के बीच में मृत पड़े व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाना शुरु किया। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और इसकी सूचना गहमर स्टेशन को दी गई। स्टेशन की सूचना पर जीआरपी दिलदारनगर मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर यात्रियों एवं अगल-बगल के ग्रामीणों से पहचान कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कागजी कारवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेंजा जा रहा है। युवक नीले रंग की जिंस एवं आसमानी रंग का फूल बाजू का शर्ट पहने था।

You cannot copy content of this page