पात्रों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

 पात्रों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

—पीएम-सीएम ने लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। सदर ब्लाक सभागार में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें केंद्र सरकार की प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के चुनिंदा लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया। इस मौके केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी सांझा किया।

केंद्र सरकार के गरीब कल्याण सम्मेलन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया पीएम मोदी और सीएम योगी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जनआवास योजना, उज्जवला गैस योजना, किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। कहा कि केंद्र सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों लाभान्वित कर रही है। योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है।

योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने वेबकास्ट के माध्यम से देशभर के प्रत्येक जिला, ब्लाक मुख्यालय पर केंद्र की प्रमुख जनकल्याणकारी नौ योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ममता यादव, प्रमुख प्रतिनिधि शशिपाल सिंह घूरा तथा खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र सिंह सहित कर्मचारी और लाभार्थी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page