पुलिस ने घेराबंदी कर इनामिया को पकडा़

 पुलिस ने घेराबंदी कर इनामिया को पकडा़

—असलहा सहित चोरी की बाइक जेवरात आदि बरामद

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। बिरनो थाना, स्वाट/सर्विलांस टीम को सोमवार की रात बड़ी सफलता मिली। उसने कहोतरी चौराहा से टाप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा-कारतूस चोरी की बाइक, जेवरात आदि बरामद किया। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अभियुक्त को मीडिया के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि फंदे में आया अभियुक्त 25 हजार का इनामिया है।
एसपी ने बताया कि सोमवार की रात बिरनो थानाध्यक्ष संतोष कुमार हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि बिरनो क्षेत्र में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र मित्र से लूट में वांछित आरोपी बोगना होकर बीरबलपुर के रास्ते कहोतरी की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम कहोतरी चौराहा पर पहुंची । इसी बीच बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया। जैसे ही करीब आया, घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस, चोरी की बाइक, दो पीली धातु की चेन, एक अंगूठी, एक लाकेट, चार लम्बा झुमका, 1310 रुपया नकदी बरामद किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा निवासी सुधीर पासी उर्फ ध्रुव है। इसके खिलाफ बिरनो, कासिमाबाद, सदर कोतवाली, जंगीपुर, नोनहरा, मरदह, मऊ मुहम्मदाबाद गोहना सहित चंदौली में कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी राकेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी शशिचंद चौधरी, एचसीपी संजय पटेल, एचसी संजय सिंह रजावत, प्रेमशंकर, शैलेंद्र यादव, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल राकेश सोनकर, अभिषेक सिंह, कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल धनंजय, कांस्टेबल अशोक निर्मल और कांस्टेबल विनय शर्मा शामिल थे।

You cannot copy content of this page