खुद यातायात नियमों का करें पालन, औरो को भी करें जागरूकःराम सिंह

 खुद यातायात नियमों का करें पालन, औरो को भी करें जागरूकःराम सिंह

—सर सलामत तो सब सलामत, बिना हेलमेट न चलाए बाइकःसुशील मिश्रा
—छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, लोगों को यातायात के प्रति किया जागरूक

This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कालेज में बुधवार को किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र में परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

राजकीय बालिका इंटर महुआबाग से प्रारंभ रैली राइफल क्लब कचहरी पर जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चे तख्तियों पर यातायात नियमों के श्लोगन लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे। इसके साथ ही नारे लगाते हुए लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए चल रहे थे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लोगों से अपील किया यातायात नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम सिंह ने लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बिना हेलमेट के किसी भी हाल में बाइक न चलाए। बाइक पर तीन सवारी कदापि न चले। बिना लाइसेंस के वाहन न चलाए।

चारपहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन न चलाए। यातायात नियमों का खुद पालन करने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि सड़क दुर्टनाओं ने कमी लाई जा रही।

लोगों को जागरुक करते हुए यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने कहा कि सर सलामत तो सब सलामत, इसलिए हेलमेट का इस्तेमाल हर हाल में करें। कहा कि दुर्घटनाओं से बचाव से यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है।

नियमों का पालन होने पर ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी। सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें सर में चोट लगने के कारण ही है, इसलिए बिना हेलमेट का वाहन न चलाए। खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी हेलमेट का इस्तेमाल कर सुरक्षित रहने के लिए जागरुक करें।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम, जिला व्यायाम शिक्षक अश्वनी राय, जिला स्काउट शिक्षक श्रीकांत सिंह, सुशील गुप्ता, शीला सिंह, सरोज भारती, प्रतिभा सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, मनोज सिंह, रितेश सिंह, प्रदीप पांडेय, गिरधर पंकज, हिमांशु अग्रवाल, अमित कुमार पिंटू, जयप्रकाश शर्मा सहित नगर क्षेत्र के समस्त अध्यापक-अध्यापिका उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page