शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान

 शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान

—ब्राह्मण रक्षा दल और लावारिस शवदाह संगठन के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ शिविर

This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। ब्राह्मण रक्षा दल और लावारिस शवदाह संगठन के संयुक्त प्रयास से रविवार को शाहपुर ऊसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन गोपीनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक राकेश तिवारी ने फिता काटकर किया। सुबह ग्यारह बजे से शुरु इस रक्तदान शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर में लोगों के रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि खून एक ऐसी चीज है, जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से खून लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। इसलिए हमें रक्तदान जैसा नेक कार्य करना चाहिए, जिससे किसी की जान बच सके।

रक्तदान करने वालों में रक्त वीर दीपक उपाध्याय प्रधान गौर तीयरा, श्याम बिहारी कुशवाहा, शुधांशु सिंह ‘हलचल’, सतीश चौरसिया, गोविंद उपाध्याय पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, अमितेश तिवारी, देव कुमार राय, राहुल पांडेय, धनंजय सिंह अश्विनी उपाध्याय, संजीव पांडेय ‘सिल्लु बाबा’, मनोज उपाध्याय, नितिन कुमार पांडेय आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर कृष्णानंद उपाध्याय निदेशक/संचालक गरीब असहाय सहयोग संगठन, प्रेमशंकर मिश्र संयोजक ब्राह्मण रक्षा दल, अवनीश पांडेय, डब्लू पांडेय, अश्वनी पांडेय, अजीत कुमार पांडेय, प्रभाकर पांडेय, अभय चौबे, सतेन्द्र यादव, कौशल सिंह, सर्वेश सिंह, रामनिवास शर्मा, पत्रकार कृष्ण कुमार, प्रदीप पांडेय, राजा जायसवाल, हास्पिटल टीम में साकेत सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी बृजेश सिंह व पवन कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों और रक्त वीरों ने लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।

You cannot copy content of this page