किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्यःइंद्रेश कुमार

 किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्यःइंद्रेश कुमार
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गहमर (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत सायर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा पंचायत भवन पर कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए प्राविधिक सहायक इंद्रेश कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि जो किसान ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लगातर लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी 31 मई तक कराना अनिवार्य है। जिन किसानों के मोबाइल नंबर आधार में पंजीकृत है, वह मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से ओटीपी आधारित सत्यापन प्रक्रिया करा सकता है। यदि आपका ई-केवाईसी पहले से ही हो चुका है, तब ई-केवाईसी इज ऑलरेडी डन का मैसेज दिखेगा। यदि मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर नहीं है, तब आप अपने नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक से ई-केवाईसी करा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों के लिए, जिनका किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बना है, किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फार्म भरना अनिवार्य है। किसान अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कार्मिक से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा कर दें, जिससे संबंधित बैंक में जमा कराया जा सके और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी लाभार्थियों को मिल सके। इस अवसर पर किसान ओमप्रकाश चौधरी, अरुण सिंह, सिंकू सिंह, विशुनदेव यादव, योगेंद्र यादव, अवधेश पाल आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page