जल्द खुलेगा रास्ता, होगी सहूलियत

 जल्द खुलेगा रास्ता, होगी सहूलियत
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। नगर के महुआबाग से ददरी घाट (संकट मोचन मंदिर रोड) को जोड़ने वाली सड़क, जो लगभग 40 वर्षों से आमजन के लिए बंद पड़ी है, वह अब खुलने जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल पिछले काफी दिनों से इस रास्ते को खुलवाने के लिए प्रयासरत है।

इस संबंध में पूर्व अध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि लगभग 40 वर्ष पूर्व यह रास्ता आमजन के लिए खुला था, लेकिन अफीम कारखाना द्वारा इस रास्ते को बंद कर दिया गया था। इस पर अनिल बनाम अफीम कारखाना स्थानीय न्यायालय में मुकदमा चला, जिसमें अफीम कारखाना यह मुकदमा हार गया था। तत्पश्चात अफीम कारखाना उच्च न्यायालय में अपील दाखिल किया। इसमें भी अफीम कारखाना मुकदमा हार गया और निचली अदालत के निर्णय को मानने के लिए आदेश पारित हुआ। इसके बाद इस रास्ते को खुलवाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही थी। इस संबंध में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिलकर सारे अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत किए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण जनहित के कार्य में विशेष रुचि दिखाते हुए अफीम कारखाना के साथ स्वयं की अध्यक्षता में एक बैठक कराई एवं सभी पक्षों को न्यायालय के आदेश के क्रम में अतिक्रमण/अवरोध को हटाने के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया। श्री अग्रवाल ने बताया कि इसी क्रम में ओपियम फैक्ट्री के अवर अभियन्ता अवधेश कुमार राय के साथ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज, अवर अभियंता विवेक बिन्द एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं उसकी नपाई वगैरह की गई। निर्देशित किया गया कि सबसे पहले वहां पर जो झांड़-झंखाड़ आदि है, उसे साफ कराया जाए एवं उसका आगणन तैयार कराकर इस सड़क को बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। सड़क बन जाने के उपरांत इस रास्ते को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रास्ता खुल जाने के बाद नगर के अति व्यस्त सड़क महुआबाग को जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं विशेषकर राजकीय बालिका इंटर कालेज एवं आदर्श इंटर कालेज के बच्चों को छुट्टी के उपरांत जाम में फंस जाने से देर में अपने घर पहुंचने के कारण हो रही कठिनाइयों से भी छूटकारा मिलेगी। सड़क के खुल जाने से व्यापारियों एवं नगर की जनता को अत्यधिक सहुलियत होगी।

You cannot copy content of this page