महा हड़ताल को सफल बनाने पर…

 महा हड़ताल को सफल बनाने पर…

गाजीपुर। नगर के रौजा स्थित एक पैलेस में रविवार को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 28-29 मार्च को केंद्रीय ट्रेड यूनियंस व स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर आयोजित महा हड़ताल करने सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने महा हड़ताल के मुद्दों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 श्रम कोड बनाने का केंद्र सरकार का प्रस्ताव है, जो कि मजदूरों के हक में नहीं है। न्यूनतम वेतन तय करने, दवा का दाम कम करने, दवा से भ्रष्टाचार खत्म करने, स्कीम वर्कर्स को नियमित करने, पुरानी पेंशन लागू करने, निजीकरण को खत्म करने, खाद, बिजली की कीमतें कम करने आदि मुद्दों को लेकर यह हड़ताल प्रस्तावित है। उन्होनें सभी वर्गों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सीटू के राष्ट्रीय सचिव अमिताभ गुहा, आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश महामंत्री वीना गुप्ता, यूपीएमएसआरए के प्रदेश सचिव आरएम राय, आशा कर्मचारी यूनियन की सन्नगठन मंत्री शशि सिंह, आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष वंदना सिंह, जिला मंत्री रंजना तिवारी, सरोज श्रीवताव, रविकांत राजभर, किसान सभा के विजय बहादुर सिंह, नसीरुद्दीन, भोला यादव, रामकृत राम, अटेवा के महामंत्री मानवेंद्र सिंह, तपसा के योगेंद्र पटेल, यूपीएमएसआरए के जिलाध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा, पीके सिंह, चंदन राय, मनोहर यादव, आरपीएस यादव, सुधीर राय, एके जैन, रईस आलम, हरिशंकर गुप्ता, सुनील राय, फहीम, बीके श्रीवास्तव, मोहित, शिवम आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता मो. अफजल तथा संचालन आशीष राय ने किया।

You cannot copy content of this page