डीएम ने किया रवानगी स्थल का निरीक्षण, दिया निर्देश

 डीएम ने किया रवानगी स्थल का निरीक्षण, दिया निर्देश

गाजीपुर। जिले में अंतिम चरण में 7 मार्च होने को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए रविवार की सुबह से ही पोलिंग पार्टियों द्वारा रवानगी स्थल पर पहुंचने का कार्य शुरु हो गया।

दिन में 11 बजे तक राजकीय औद्योगिक संस्थान आईटीआई परिसर, स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार, न्यू स्टेडियम ग्राउंड आरटीआई, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लंका स्थित रामलीला मैदान और राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में मतदान कर्मिकों की चलहल हो गई है। इन स्थानों से पार्टिया ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद वाहनों से अपने बूथों के लिए रवाना होती रही।

कई मतदान कार्मिक अपने निजी साधन से भी रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने रवानी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था देखा। जहां भी कमी नजर आई, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मतदान कार्मिकों की भीड़ और वाहनों की वजह से रवानी स्थल के आसपास कई बार जाम की समस्या उत्पन्न हुई। तीन बजे तक पोलिंग पार्टियों के रवागनी का क्रम जारी रहा।

You cannot copy content of this page