विस चुनावःएसपी ने की अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग, दिया निर्देश

 विस चुनावःएसपी ने की अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग, दिया निर्देश

गाजीपुर। जनपद में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में शनिवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन में चुनाव में लगे पुलिस बल, पीएसी बल तथा केंद्रीय बलों के अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग की। इस मौके पर उन्होंने कहा चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। आप जिम्मेदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए।

एसपी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में जाने वाले समस्त पुलिस बल को अनुशासित रहकर निष्पक्षता व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करें। मतदान केंद्रों पर समय से पहुंच जाएं। ड्यूटी के दौरान किसी तरह के प्रलोभन में न पड़कर शांतिपूर्ण मतदान कराएं। कहा कि मतदान काफी संवेदनशील और अहम होता है, इसलिए सभी कर्मी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया गया है, इसी प्रकार इस जनपद में भी शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी अहम भूमिका निभाए। किसी भी तरह से हमे प्रभावित नहीं होना है और किसी को प्रभावित नहीं करना है। किसी की लालच में बिल्कुल नहीं आना है। आपके लिए मैने पूरी कोशिश है कि समय से नाश्ता-खाना के साथ ही पानी की बाटल मिल जाए। अपनी ड्यूटी में जिम्मेदारापूर्वक मुश्तैद रहे। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारीगण के साथ ही संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करने लिए अवगत कराए। यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैला सकता है, तत्काल उसके खिलाफ एक्शन लें। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में न बख्शे।

You cannot copy content of this page