कुश्ती में पहलवानों ने कला का शानदार प्रदर्शन किया

 कुश्ती में पहलवानों ने कला का शानदार प्रदर्शन किया

देवकली (गाजीपुर)। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा चौमुखनाथ धाम धुवार्जुन परिसर में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्रलाल यादव ने दोनों पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। धुवार्जुन के पहलवान धीरज राय एवं जौनपुर के सुनील पहलवान के रोचक कुश्ती हुई, जो बराबरी पर छूटी। इसके अलावा अब्दुल धरवां ने राजू मौधिया, अनिल हंसराजपुर ने आलोक टड़वा, राजबहादुर सतमेसरा ने शिवप्रकाश सिखड़ी, भरत जौनपुर ने नीतीन शेखपुर छपरा और भरत नरायनपुर ने आशुतोष करमपुर को पराजित कर विजेता बने।
कुश्ती दंगल में शुभम करमपुर व अभिषेक धरमपुर, गोलू सिखड़ी व विशाल भुजाड़ी, किसन छपरा व संजय गौरा, शिवप्रकाश सिखड़ी व राजबहादुर सतमेसरा, सूरज धरवां व छोटू भुजाड़ी, रामा करमपुर व बृजेश धरवां, सुमंत महमूदपुर तथा छोटू भितरी, विनय सतमेसरा व रामा करमपुर के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। आयोजक समिति के अध्यक्ष वेचन राय ने अम्बिका पहलवान भितरी, पंकज राय ने भैयालाल पहलवान भुजाड़ी, सुधीर पांडेय ने अवधेश चौहान मुतुर्जीपुर, मुकेश राम ने बबलू राजभर पहलाटोला, दिनेश कुमार ने अजीत यादव कमालपुर, धनराज यादव ने शीतल पहलवान धुवार्जुन, जुगनू राजभर ने रामजी पहलवान को अंगवस्त्रम व माल्यापर्ण कर स्वागत किया। उद्घोषक का कार्य सुधीर पांडेय व रेफरी की भूमिका रुपनारायन पहलवान ने निभाई। अंत में बाबा चौमुखनाथ धाम समिति धुवार्जुन के अध्यक्ष वेचन राय व पंकज राय तथा सुधीर पांडेय ने दो दिवसीय मेला व कुश्ती दंगल को सफल बनाने के लिए भितरी पुलिस चौकी के इंचार्ज आरके ओझा व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page