चुनाव के मद्देनजर सीमा पर रखे सतर्क दृष्टिःप्रेक्षक

 चुनाव के मद्देनजर सीमा पर रखे सतर्क दृष्टिःप्रेक्षक

गाजीपुर। विधानसभा के मद्देनजर विशेष व्यय प्रेक्षक बीआर बालाकृष्णन जनपद में पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने उनका स्वागत किया। राइफल क्लब सभागार में आयोजित बैठक में विशेष व्यय प्रेक्षक बीआर बालाकृष्णन ने जिला निर्वाचन अधिकारी, व्यय प्रेक्षक आशीष डेहरिया, व्यय प्रेक्षक मंजूनाथ टी, पुलिस अधीक्षक के संग निर्वाचन व्यय की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने व्यय प्रेक्षकों से स्टैटिक निगरानी दल, उड़न दस्ता, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, व्यय अनुवीक्षण सेल, एमसीएमसी कमेटी, लेखा टीमो की वर्किंग व सक्रियता जानते हुए गठित टीमों द्वारा की जाने वाली प्रभावी कार्यवाही की जानकारी ली। निर्देश दिया कि गठित टीमें चुनाव में अलर्ट मोड में और अधिक सक्रियता के साथ फील्ड में काम करें। उन्होंने कहा कि अंतर्जनपदीय एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पर चुनाव के मद्देनजर सतर्क दृष्टि रखें। प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव में व्यय की जा रही धनराशि का विवरण विधानसभा, क्षेत्रवार तैयार करने के साथ ही विज्ञापन एवं आनलाइन लेन-देन का आंकलन कर उनके व्यय खाते में सम्मिलित करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों के संबंध में बिंदूवार जानकारी दी। उन्होंने व्यय प्रेक्षक को आश्वस्त किया कि आयोग की गाइड-लाइन का अनुपालन कराया जा रहा है। बताया कि सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता के बारे में अवगत करा दिया गया है। कहीं से उल्लंघन की जानकारी मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराने की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि.रा./उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, डीएफओ प्रदीप कुमार, कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page