जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए पीजी कालेज में सोमवार को भी पांचवे दिन मतदान कार्मिको (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी-प्रथम/द्वितीय/तृतीय) का सुबह 9 से 3 बजे तक प्रशिक्षण जारी रहा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने प्रशिक्षण स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कई मतदान कार्मियों की अनुपस्थित पर नाराजगी जताई।

मालूम हो विधानसभा चुनाव के लिए पीजी कालेज के सभाकक्ष में कि 28 फरवरी से मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। यह प्रशिक्षण एक मार्च तक चलेगा। आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधितों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि मतदान कार्मिक निर्धारित समय से प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्हें बताया गया कि विभिन्न विभागों के 20 कार्मिक अनुपस्थित है। इस पर निर्वाचन अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अनुपस्थित कर्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अनुपस्थित कामिर्कों में बेसिक शिक्षा विभाग से 9, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय 4, जिला पंचायत राज विभाग 6 और सहायक आबकारी आयुक्त से 1 कार्मिक शामिल हैं।

You cannot copy content of this page