डीएम ने किया निरीक्षण, कहा कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं

 डीएम ने किया निरीक्षण, कहा कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह द्वारा लगातार संबंधित स्थलों के निरीक्षण का क्रम जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को पीजी कालेज में मतदान कार्मिकों के प्रशित्रण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण 24 फरवरी से 1 मार्च तक सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित गाइड-लाइन के अनुसार संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होना तय है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिको को पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए सभी विधान सभाओं के लिए सात बूथ बनाए गए है, जिसमे संबंधित विधानसभा के कार्मिक अपना पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। प्रशिक्षण स्थल के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने ईवीएम की कमिश्निंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधितों से जाननकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास संस्थान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page