रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू खत्म

 रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू खत्म

लखनऊ/गाजीपुर। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने एक विज्ञप्ति जारी किया। इसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत 19 फरवरी से रात्रि कालीन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। मालूम हो कि कोविड-19 मामला बढ़ने पर पहले रात 11 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया था।

बाद में मामलों में कमी को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी गई थी। अब रात्रि कालीन कर्फ्यू समाप्त किए जाने से लोगों ने राहत की सास ली है। खासकर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को काफी राहत मिली है। उनमें इस बात की खुशी है कि अब उनका रोजगार प्रभावित नहीं होगा।

You cannot copy content of this page