पूर्व अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, दिया निर्देश

 पूर्व अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, दिया निर्देश

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में चल रहे कई विकास कार्यों का अध्यक्ष प्रतिनिधि और पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष द्वारा जिला अस्पताल के मुख्य गेट से ट्रामा सेंटर तक हो रहे ढक्कनयुक्त नाली व एचडीबीसी सड़क कार्य, वार्ड नंबर-2 के मोहनपुरवा में पशु अस्पताल मेन रोड से डा. बबलू के मकान होते हुए बहादुर बिंद के मकान तक हो रहे नाली व इंटरलाकिंग कार्य, वार्ड-2 में ही हेमा यादव के मकान से लाला राम कन्नौजिया के मकान तक, हाथीखाना में राजन शाह के

मकान से हमीदा बेगम के मकान तक व वार्ड नंबर-1 में ही वीरेंद्र पासवान के मकान से राकेश यादव के मकान होते हुए मो. मेहरबान के मकान तक तथा वार्ड नंबर-9 में बड़ा महादेवा के गली नंबर-3 व 5 में हो रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ठेकेदारों/संबंधितों को प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान रखने का निर्देश दिया। कुछ कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जहां-जहां कार्य हो रहा है/होने वाला है, उसकी गुणवत्ता की भी देख-रेख स्वयं करें, ताकि गुणवत्तायुक्त कार्य हो सके। इसके पूर्व गांधी पार्क आमघाट, डा. राजेन्द्र नगर पार्क पीरनगर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय मिश्रबाजार चौराहे के सुंदरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर सिवि अभियंता विवेक बिंद के अलावा उस क्षेत्र के सभासद/प्रतिनिधि संजय राम, दिग्विजय पासवान, शेषनाथ यादव, सोमेश मोहन राय आदि लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page