गाइड-लाइन के अनुसार बनाया जाए मीडिया सेंटरःडीएम

 गाइड-लाइन के अनुसार बनाया जाए मीडिया सेंटरःडीएम

—जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

गाजीपुर। विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ नवीन कृषि मंडी जंगीपुर में बनाये जाने वाले स्ट्राग रूम, मतगणना स्थल और पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैम्प, बिजली, शौचालय, पेयजल, बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, जेनरेटर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में संबंधितों से जानकारी लिया। उपस्थित मंडी परिषद के सचिव को निर्देश दिया कि पूरे मंडी परिसर में साफ-सफाई के साथ कक्षों के खिड़की, दरवाजा, रोशनदान को पूर्णतया ठीक करा लें, जिससे मतगणना के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए पहले से ही आवश्यक सुविधाए सुनिश्चित कर ली जाए। जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार पर रैम्प बनाने तथा कक्ष संख्या-4 से 6 एवं 2-3 के बीच गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। कहा कि मतगणना स्थल पर बनाये जाने वाले मीडिया सेंटर को भारत निवार्चन आयोग के गाइड-लाइन के अनुसार बनाया जाए। इसमें सभी आवश्यक उपकरण की व्यावस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर आने-जाने वाले रास्ते का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (भू/रा), एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सीटी ओजस्वी चावला, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, स्टेनो रमेश पाल एवं चुनाव से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page