एलजी मनोज सिन्हा ने किया पुस्तक का लोकार्पण

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने “महिषासुरमर्दिनी दुर्गा:एक कलात्मक अवलोकन” पुस्तक का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र के गौरव तथा इतिहास को देखने, समझने के लिए अंतर्दृष्टि होनी चाहिए, तभी इनको यथार्थ में समझा जा सकता है।

श्री सिन्हा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशद चर्चा करते हुए शिक्षकों एवं अध्येताओं को विशेष रुप से प्रेरित करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन को आवश्यक एवं उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि शोध एवं विश्लेषण परक माहौल में ही भारतीय दर्शन एवं मूल्यों को उचित रूप में समझा जा सकता है। पुस्तक के लेखक डा. रमेश राय ने पुस्तक की संक्षिप्त सारांशिका प्रस्तुत करते हुए मां दुर्गा की ऐतिहासिक एवं पौराणिक माहात्म्य रेखांकित किया। सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने नारी शक्ति के उन्नयन पर अपना संक्षिप्त वक्तव्य दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीके राय तथा प्रबंधक कविंद्र शर्मा ने प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्रम भेंट कर उपराज्यपाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में 92 बटालियन एनसीसी की तरफ से उपराज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कर्नल संतोष कुमार तथा डा. विलोक सिंह ने श्री सिन्हा को एनसीसी की गतिविधियों से अवगत कराया। इससे पूर्व उपराज्यपाल ने कालेज परिसर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती तथा संस्थापक पंडित केशव प्रसाद शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो. अनामिका राय, डा. आनंद शंकर सिंह, अमित सिंह, डा. शशिकांत राय, डा. राघवेंद्र पांडेय, प्रो. अमरनाथ राय, विनोद शर्मा, डा. सुरेश राय, डा. शिवेश राय, प्रो. अवधेश नारायण राय, डा. राम नगीना यादव, रामधारी राम, डा. अभय कुमार मालवीय, डा. नर नारायण राय, अवधेश कुमार पांडेय, डा. सतीश राय, राकेश पांडेय, डा. विजय कुमार ओझा, डा. सतीश पांडेय, डा. विनय चौहान, नित्यानंद राय, डा. शशांक राय, अमित राय, मुन्ना, महेन्द्र राम, भाजपा जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, अशोक मिश्रा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, सुनील सिंह, अवधेश राजभर, विनोद अग्रवाल, अच्छे लाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय राय ने किया। अंत में प्राचार्य डा. वीके राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

12 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

12 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

13 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

3 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

3 days ago