एसओ को मिली लापरवाही की सजा

गाजीपुर। लापरवाह थाना प्रभारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह का तेवर काफी तल्ख है। ऐसे थाना प्रभारियों के खिलाफ उनकी तरफ से कार्रवाई का डंडा चलाया जा रहा है। बीते तीन दिसंबर को पुलिस कप्तान ने जहां एसओजी प्रभारी सहित 16 को लाइन हाजिर किया था। 10 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया था। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम एसपी ने लापरवाही में सुहवल एसओ को निलंबित करने के साथ ही खानपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर कर दिया। कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी किया।
एसपी रामबदन सिंह ने प्रभारी निरीक्षक सुहवल के पद पर रहकर कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी निरीक्षक सुहवल पवन उपाध्याय को निलंबित कर दिया। जबकि विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी सलिल स्वरूप आदर्श को सुहवल थाने का कार्यभार सौंपा। खानपुर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेजते हुए सैदपुर कोतवाली ने एसएसआई घनानंद त्रिपाठी को खानपुर का नया इंचार्ज बनाया। बहरियाबाद थानाध्यक्ष अगमदास को सैदपुर थाने पर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही जंगीपुर थाने पर तैनात उ.नि. संदीप कुमार को बहरियाबाद का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। मालूम हो कि बीते 23 दिसंबर की सुबह सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर तिहारे के पास जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद से निकली जनसंख्या समाधान यात्रा शामिल वाहनों से पास लेने की बात को एक युवक द्वारा यात्रा में शामिल लोगों से मारपीट शुरु हो गई थी। मारपीट होता देख ग्रामीण भी पहुंच गए थे और मारपीट में शामिल हो गए थे। घटना के दिन घटनास्थल के आसपास के लोगों में इस बात की चर्चा थी कि जिस समय मारपीट हो रही थी। उस समय वहां मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी रही। शायद यह बात पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आ गई। इसी लापरवाही की सजा उन्होंने सुहवल एसओ के निलंबन की कार्रवाई कर दी।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

10 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

10 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

10 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

2 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

2 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

2 days ago