Categories: अपराध

मुख्तार के लिए फिर प्रशासन का एक्शन, गजल होटल की दुकानें कुर्क

—बोले सीओ, जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत हुई कार्रवाई

गाजीपुर। यूपी के माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। प्रशासन आफियाओं के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने, अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने के साथ ही शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित करने की कार्रवाई कर रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी द्वारा अपने पुत्र अब्बास अंसारी संरक्षिका अफसा अंसारी के नाम से सदर कोतवाली महुआबाग में स्थित गजल होटल के नीचले मंजिल में स्थित 17 दुकानों को मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की।

कुर्क सम्पत्ति की कीमत करोड़ों बताई गई है। सदर सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी एमपी सिंह के निर्देश पर गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की जो यह महुआबाग स्थित 17 दुकानें है

और जो यहां पर कामर्शियल भूमि स्थित है, लगभग चार सौ वर्ग मीटर है, इन भू सम्पत्ति और भवन सम्पत्तियों को आज कुर्क किया जा रहा है।

17 दुकानें और भू सम्पत्ति की कुल कीमत लगभग, जो बाजार मूल्य है, 10 करोड़ 10 लाख रुपया है। थाना मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था, उसी मुकदमें में आज यह कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई के दौरान सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, शहर कोतवाल विमलेश मौर्या, यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना, चौकी इंचार्ज में रजदेपुर सुनील कुमार शर्मा सहित छह चौकी प्रभारी,

बीस लेखपाल, चार कानूनगो, नगरपालिका ईओ सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। कार्रवाई में किसी प्रकार की बांधा उत्पन्न न हो, इसके मद्देनजर मार्ग पर चारपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया गया था।

मालूम हो कि इससे पूर्व भी प्रशासन मुख्तार अंसारी के खिलाफ इस तरह की कई कार्रवाई कर चुका है।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

23 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

23 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

23 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

3 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

3 days ago