Categories: अपराध

पिस्टल की नोंक पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट

—बोले एसओ, की जा रही मामले की छानबीन, शीघ्र गिरफ्तार में होंगे लुटेरे

मरदह (गाजीपुर)। बिरनों थाना क्षेत्र के सियारामपुर चट्टी पर मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन लुटेरे पिस्टल की नोंक पर यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक शाखा संचालक से 80 हजार लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई।

हरिकरन गांव निवासी पीड़ित अनिल कुमार राम ने बताया कि बिरना थाना के सियाराजमपुर चट्टी ग्राहक सेवा केंद्र की मिनी बैंक शाखा का संचालन करता हूं। मंगलवार की दोपहर में 12: 20 बजे के लगभग काली पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन युवक मेरे ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। एक युवक बाइक पर बैठा रहा और दो उतरकर दुकान पर आए। आने पर उसमें से एक युवक ने एटीएम कार्ड देकर 25 हजार रुपये देने की बात कही। जब वह रुपया निकालने लगा, तब तक दोनों युवकों ने दोनों तरफ से मुझे पिस्टल सटा दिया। आतंकित कर 80 हजार रुपया लूटकर पूरब दिशा की तरफ भाग निकले। उसने बताया कि लूट में शामिल एक युवक को पहचानता है जो नंदगंज थाना के सहेड़ी कनैला गांव का रहने वाला है। जिसकी रिश्तेदारी बगल के गांव में है।

। इस मामले में पीड़ित ने एक नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सियाराजमपुर चट्टी पर अनिल कुमार राम ने ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है। दोपहर में वहां कई महिलाएं मौजूद थी और वह लेन-देन कर रहा था। इसी बीच बाइक सवार तीन लोग वहां पहुंचे और 25 हजार की मांग की। इस पर संचालक ने पहले तो भीड़ की वजह से पैसा देने के लिए मना किया और बाद में उन्हें पैसा देने के लिए बुलाया। जैसे ही काउंटर खोला, उसमें पैसा देख लुटेरों ने निकाल लिया। पीड़ित द्वारा तहरीर में बताया गया कि असलहा के बल पर बदमाशों ने पैसा निकाला। तहरीर के आधार पर एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

20 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

20 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

20 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

3 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

3 days ago