सड़क दुर्घटना में आटो चालक की मौत

—रेलवे स्टेशन किसी को लेने के लिए जा रहा था छोटू

रेवतीपुर (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से पहले साईतबांध बड़ी पुलिया से आगे ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर बीती रात तेज रफ्तार एक आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार रेवतीपुर बलुआ टोला निवासी छोटू राम (24) अपना निजी आटो चलाता था। सोमवार की रात वह तीन लोगों के साथ मुहल्ला के किसी व्यक्ति को लेने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए घर से निकला। अभी वह सुहवल क्षेत्र के साईताबांध बड़ी पुलिया के पास ही पहुंचा था कि तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। आटो पलटते ही उसे फंसे लोग चीख-पुकार करने लगे। उधर से गुजर रहे लोगों को कानों में जैसे ही उकनी आवाज पहुंची, वह दौड़कर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में आटो को सीधा कर सभी को बाहर निकाला और रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने छोटू को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि घायल बब्बन व हलचल को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह दिया। जिला अस्पताल आने पर चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां बतसिया देवी, पिता तुलसी राम सहित परिवार के अन्य सदस्य चीख-पुकार करने लगे। जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए और बिलख रहे लोगों को सांत्वना देने में जुट गए। मृतक छोटू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुहवल पवन उपाध्याय ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया। लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

16 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

16 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

16 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

3 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

3 days ago