अनुशासन ही स्काउट की प्रथम पाठशालाःडा. मंजू

—पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

मरदह (गाजीपुर)। क्षेत्र के शम्भू नारायण महाविद्यालय हरहरी में भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। महाविद्यालय के बीटीसी व बीएड तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ट्रेनर दिनेश सिंह यादव, प्रमोद कुमार यादव, सागर राम, काजल रावत ने राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ बांधना सेवा,आपदा प्रबंधन, राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर-तरीका सिखाया।
स्काउट गाइड के प्रतिभागियों ने बिना बर्तन के भोजन बनाना, टेंट व तंबू बनाना, घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना, ध्वज शिष्टाचार व मार्च पास्ट की ट्रेनिंग, ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, स्काउटिंग गेम, मीनार बनाना, पीटी परेड, आत्मरक्षा के गुर, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर-तरीके आदि गतिविधियों को प्रस्तुत किया। डा. मंजू सिंह ने शिविर को प्रशिक्षुओं के प्रति लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड से देश प्रेम की भावना जागृत होती है, सामाजिक समरसता बढ़ती है। कहा कि अनुशासन ही स्काउट की प्रथम पाठशाला है। छात्र-छात्राएं राष्ट्र की धरोहर हैं। स्काउट के प्रशिक्षण से ही सर्वांगीण विकास होता है, नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी सहायक होते हैं। संस्कार से ही संसार को जीता जा सकता है। जिला संगठन आयुक्त दिनेश यादव ने शिविर के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्वशिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया। इस अवसर पर प्रवक्ता शशिकांत सिंह, उदय नारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह गौतम, राकेश यादव, राजेश यादव, संजय सिंह, श्यामबली सिंह, शशी सिंह, अनिल राजभर, उदय उपाध्याय, रामप्रवेश सिंह, प्राचार्य रामदरश सिहं कुशवाहा, संरक्षक आशुतोष कुमार चतुर्वेदी पिन्टू, अवधेश राजभर, प्रमोद राम आदि मौजूद रहे। अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र चौबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

21 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

21 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

21 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

3 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

3 days ago