मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाः559 जोड़े बंधे शादी के बंधन में

गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन आरटीआई परिसर (नवीन स्टेडियम) में शनिवार को आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भं मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधि-विधान से 559 जोड़े शादी के बंधन में बंधे।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम निर्धारित विकास खंडवार दो पालियों में सम्पन्न कराया गया। इसमें 9 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक प्रथम पाली में 323 जोड़े, जिसमें विकास खंड सदर में 32, करंडा में 15, मरदह में 37, बिरनो में 50, मनिहारी में 39, सैदपुर में 51, देवकली में 51, मुहम्मदाबाद में 34, नगर पालिका परिषद सदर मे 9, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद में 2 एवं नगर पंचायत सैदपुर में 3 जोड़े शामिल रहे। जबकि द्वितीय पाली में कुल 236, जिसमें विकास खंड रेवतीपुर में 20, कासिमाबाद में 63, बाराचवर में 32, भांवरकोल में 33, जखनियां में 23, सादात में 23, जमानियां 16, भदौरा में 14, नगर पंचायत बहादुरगंज में 6, नगर पलिका जमानियां में 5, नगर पंचायत सादात में 1 जोड़े का विवाह सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में 3 व द्वितीय पाली में 2 मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया।

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने नव विवाहित वर-वधू के वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के महत्वकांक्षी योजना को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की बेटियों को उन्होने अपनी बेटी मानकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पूरे प्रदेश में चलाया है, जिसका हम सभी सम्मान करते है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सभी लाभार्थियों के खाते में विवाह की रकम बटन दबाकर हस्ंतांतरित किया।

उन्होंने कहा कि 559 जोड़ो ने सात फेरे लेकर एक साथ रहने का जो संकल्प लिया है, उन सबकों मैं शुभकामनाएं देती हूं। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नव विवाहित जोड़ो को उनके सुखमय जीवन की शुभकामना देते हुए कहा कि दहेज लेना एक अभिशाप है, जिसे हमें समाज से दूर करना है। इस अवसर पर, विधायक सुभाष पासी, समस्त खंड विकास अधिकारी, एवं समस्त संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। संचालन नेहरू युवा केंद्रर के एसीटी सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

बैंक के अंदर से 38 हजार की उचक्कागिरी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) । वैसे तो दावा कानून व्यवस्था चाक चौबंद का है। रामराज देश में…

5 hours ago

छह प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए बुधवार को दूसरे दिन नामांकन स्थल से…

5 hours ago

भाजपा प्रत्याशी पारस करेंगे दस को नामांकन

गाजीपुर। भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन बुधवार को महाराजगंज चुनाव कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह…

5 hours ago

शशांक राय ने बढाया मान

गाजीपुर। आईसीएसई परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में सेंट जांस के अरिजित…

1 day ago

अफजाल अंसारी और उनकी पुत्री नुसरत सहित 19 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए पहले दिन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष से 19…

1 day ago

असली लड़ाई चुनाव के दिन बूथों पर होती हैः अनिल

गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन मंगलवार को सैदपुर स्थित लोकसभा…

1 day ago