Categories: राजनीति

डिप्टी सीएम ने दिलाई मनोज सिन्हा की याद, कहा…

—कहां, खराब सड़क बनाने और बनवाने वाले के खिलाफ होगी कार्यवाही

गाजीपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन जिले में हुआ। दोपहर में वह अंधऊ हवाई पट्टी पर प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव के साथ राजकीय विमान से उतरे। यहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे। जखनियां विधानसभा के अलीपुर मंदरा में 68 करोड़ के सड़क एवं पुल की परियोजनाओं के लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित सभा में डिप्टी सीएम ने कहा कि आज मैं सड़क मार्ग से आया। और जब सड़क मार्ग से आया तो यह निर्देश देते हुए आया हूं कि जिसने सड़क खराब बनाई और जिसने बनवाई है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर गांव-शहर सभी को एक समान 24 घंटे बिजली मिलेगी। ईमानदार सरकार आती है तो विकास के कार्य होते है और जब बेइमान सरकार आती है तो जनता बेहाल होती है। कहा कि यहां से लोकसभा में विकास करने वाला हार गया और बर्बाद करने वाला जीत गया। आप सभी को 2019 में मनोज सिन्हा के हार का बदला लेना है, जो आज जम्मू-कश्मीर में गाजीपुर का डंका बजा रहे है, इसके लिए आपको 2017 से बड़ी विजय भाजपा को देनी है। प्रदेश सरकार द्वारा गाजीपुर में अब तक सौगात स्वरूप 868 करोड़ की परियोजनाएं सड़क और पुल के रुप में मिल चुकी है।

जखनियां विधानसभा के विभिन्न मार्गों के निर्माण, सुदृढीकरण एवं चौड़ीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि जो सड़कें खराब बनी है, वह उन्हीं लोगों से पुनः बनवाई जाएगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुशासन के साथ विकास की बुनियाद मजबूत करती है। गरीब, किसान और माताओं-बहनों के सम्मान को प्राथमिकता प्रदान करती है। आगामी चुनाव में जनपद की सभी 7 विधानसभा सीटों पर कमल का फूल आप लोगों को खिलाना है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि गुंडागर्दी करने वाले माफियाओं का अगले चुनाव तक पता नहीं चलेगा। कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश को ईमानदारी के पद पर ले जाना चाहती है, सबके चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है। बेरोजगार नौजवान को रोजगार देना चाहती है। आप लोग गाजीपुर को जैसा देखना चाहते हैं, वैसा ही विकास होगा। उन्होंने अपने 27 मिनट के उद्बोधन में कहा कि किसान आंदोलन भी खत्म हो गया है।

किसान के नाम पर सपा, बसपा, कांग्रेस के लोगों का भाजपा पर निशाना साधना फेल हो गया। इससे पूर्व डिप्टी सीएम ने सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर सिद्धिदात्री देवी और अधिष्ठात्री देवी बुढ़िया माई का विधि-विधान के साथ दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर व सिद्धपीठ के 26वें पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, राज्यमंत्री डा. संगीता बलवंत, विधायक सुनीता सिंह, विधायक अलका राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, डा. विजय यादव, सरोज कुशवाहा, जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय, विधायक सुभाष पासी, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, शैलेश कुमार राम, रूद्र प्रताप सिंह, सुरेश बिंद, साधना राय सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद थे। संचालन भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज एवं अनिल पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

samvadkhabar

Recent Posts

बैंक के अंदर से 38 हजार की उचक्कागिरी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) । वैसे तो दावा कानून व्यवस्था चाक चौबंद का है। रामराज देश में…

19 hours ago

छह प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए बुधवार को दूसरे दिन नामांकन स्थल से…

19 hours ago

भाजपा प्रत्याशी पारस करेंगे दस को नामांकन

गाजीपुर। भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन बुधवार को महाराजगंज चुनाव कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह…

19 hours ago

शशांक राय ने बढाया मान

गाजीपुर। आईसीएसई परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में सेंट जांस के अरिजित…

2 days ago

अफजाल अंसारी और उनकी पुत्री नुसरत सहित 19 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए पहले दिन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष से 19…

2 days ago

असली लड़ाई चुनाव के दिन बूथों पर होती हैः अनिल

गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन मंगलवार को सैदपुर स्थित लोकसभा…

2 days ago