राज्य मंत्री के नेतृत्व में मुस्लिम और अनुसूचित जाति की महिलाओं ग्रहण की सदस्या

 राज्य मंत्री के नेतृत्व में मुस्लिम और अनुसूचित जाति की महिलाओं ग्रहण की सदस्या

गाजीपुर। जिले के आंदोखर गांव से सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार पुनः चाहती है और इसी क्रम में आज मुस्लिम माताओं-बहनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम माताओं-बहनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करना इस बात को भी जाहिर करता है भाजपा पार्टी में सभी धर्म और जाति के लोगों को सम्मान मिलता है और सभी जाति धर्म और वर्ग के लोग भाजपा सरकार से संतुष्ट हैं और सरकार पर विश्वास रखते हैं। भाजपा में शामिल हुए सभी माताओं बहनों का मैं स्वागत करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि इन्होंने जिस विश्वास के साथ भाजपा पार्टी को ज्वाइन किया है, वह विश्वास कभी टूटने नहीं पाएगा। कहा कि योगी जी की सरकार में प्रदेश दिन-प्रतिदिन उन्नत करेगा। इस दौरान राज्य मंत्री ने शासन से बात की करते हुए ग्राम खुटवा में शहीद ओमप्रकाश बिंद जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, उसे जल्द उपलब्ध कराने की बात कहीं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमरनाथ बिंद, मण्डल मंत्रीसोनू सिंह, पूर्व प्रधान नंदलाल सिंह, कार्यसमिति सदस्य ओंकार सिंह, अनु. जनजाति जिला उपाध्यक्ष अनूप खरवार, सभासद प्रतिनिधि रूपक तिवारी सहित आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व डीपीआरओ अंबिका सिंह ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page