आखिरकार स्थगित हो गया सपा सुप्रीमों का कार्यक्रम, अब…

 आखिरकार स्थगित हो गया सपा सुप्रीमों का कार्यक्रम, अब…

गाजीपुर। आखिरकार शासन के फरमान से विपक्ष को अपना इरादा बदलना पड़ा। अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन जनपद में 16 के बजाय 17 नवंबर को होगा। यही नहीं उनके कार्यक्रम में पार्टी ने परिवर्तन भी किया है। अब सपी सुप्रीमों सिर्फ मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के फखनपुरा में ही जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अन्य तीन स्थानों पर उनकी जनसभा को स्थगित कर दिया गया है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 16 नवंबर को जनपद में कार्यक्रम आयोजित था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सपा सुप्रीमों को 16 नवंबर को सुबह 10 बजे लखनऊ अमौसी हवाई अड्डा से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए प्रस्‍थान करना था। इसके बाद 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से हेलीकाप्‍टर द्वारा गाजीपुर के लिए प्रस्‍थान करना था। साढ़े 11 बजे मुहम्मदाबाद विधान सभा के पखनपुरा हेलीपैड पर उतरना था। यहां से कार से सभा स्थल पखनपुरा में11.45 बजे पहुंचना था। यहां जनसभा को सम्बोधित करने के बाद 12.30 बजे जनसंपर्क करते हुए आजमगढ़ के लिए रवाना होना था। इस दौरान कासिमाबाद, हैदरगंज और हरिकरनापुर में आयोजित सभा को सम्बोधित करना था। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दिया था। इसी दिन प्रशासन ने पीएम मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम का हवाला देते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की अनुमति न देते हुए कार्यक्रम में समय परिवर्तन का फरमान जारी किया था। इस फरमान के बाद सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया था। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सहित अन्य नेता डीएम आवास पहुंचकर कार्यक्रम के संबंध में उनसे वार्ता किया, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार सपा सुप्रीमों के कार्यक्रम में परिर्वन करना पड़ा। सपा मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 16 नवंबर को आयोजित सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। यह यह कार्यक्रम 17 नवंबर को होगा। कार्यक्रम में परिवर्तन भी किया गया। अब सपा सुप्रीमों सिर्फ फखनपुरा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page