उत्तर प्रदेश

हड़ताल पर कार्रवाई का डंडा, एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ एफआईआर

—नए चालक और नए ईएमटी ने संभाला 102 और 108 एंबुलेंस की कमान

गाजीपुर। अपनी मांगों को लेकर 102 और 108 एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ विभाग की संजीवनी कहे जाने वाला 102 और 108 एम्बुलेंस कर्मियों की पिछले कई चल रही हड़ताल से मरीजों को दिक्कत ना हो, इसके लिए शासन एस्मा भी लगाया गया था। अधिकारियों से वार्ता के बाद भी जिले के एम्बलुलेंस चालकों हड़ताल जारी रखा। इसको देखते जिला अधिकारी के निर्देश पर एम्बुलेंस के 6 चालकों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही एम्बुलेंस को दूसरे चालक और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को ईएमटी के रूप में शामिल कर इस सेवा को बहाल कर दिया गया है।
एसीएमओ एवं नोडल डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि 102 और 108 एम्बुलेंस के सभी पुराने चालकों ने एम्बुलेंस का चाबी हैंडओवर कर दिया है। इसके बाद सेवा प्रदाता जीवीके कंपनी ने नए चालकों की व्यवस्था कर स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 108 एम्बुलेंस की संख्या 37 है, इसमें से 35 रनिंग मोड में आ गए हैं। वहीं 102 एंबुलेंस संख्या 42 है, उसमें से 33 कार्यरत हो गए है। इसके साथ ही तीन एएलएस एम्बुलेंस भी अब अपने काम में लग गए है। बताया कि एम्बुलेंस में ईएमटी के रूप में पुरुष सीएचओ, एएनएम, मेल स्टाफ नर्स को लगाया गया है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था अब पटरी आ गई है। बताया कि कुछ पुराने एम्बुलेंस चालक, जो एम्बुलेंस को चलाने में बाधा उत्पन्न कर रहे थे, उनके खिलाफ आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1981 की धारा 3 और 4 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, उनमें राहुल गुप्ता, प्रमोद कुमार, उमेंद्र कुमार, विश्वजीत, रमेश गौर और मनोज यादव शामिल है।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

17 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

17 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

17 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

3 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

3 days ago