Categories: राजनीति

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जाएंगे अखिलेश यादव

गाजीपुर। सपा की बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर शुक्रवार को हुई। इसमें 16 नवंबर को राष्ट्रीय एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विजय रथ यात्रा के चौथे चरण में जनपद आगमन पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए इसे सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री लखनऊ से सीधे हेलीकाप्टर से मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पखनपुरा पहुंचेंगे। यहां सभा को सम्बोधित करने के बाद वहीं से पूर्वांचल एक्सप्रेस से भ्रमण करते और कार्यकर्ताओं से मिलते हुए आजमगढ़ जाएंगे। कार्यकर्ताओं-नेताओं का आह्वान किया कि बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर सुल्तानपुर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भी सभा से बड़ी सभा कर कार्यक्रम को सफल बनाए।
जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पूरी तरह से झूठी और फरेबी है। मोदी जी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल अखिलेश जी के ही किये गये कामों का उद्घाटन कर रही है। भाजपा सरकार का एक भी ऐसा कोई काम नहीं है, जिसका शिलान्यास और उद्घाटन भाजपा की दोनों सरकारों ने किया है। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में पखनपुरा पहुंचकर अपने नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश पर हुकूमत कर रही भाजपा सरकार को प्रदेश की सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है। कहा कि मोदी जी और योगी जी समाजवादी पार्टी के ही कामों को अपना बता शिलान्यास और उद्घाटन कर अपनी पीठ ठोंक रहे हैं। इनके पास अपना बताने के लिए कोई काम नहीं है। जनता के सुख-दुख से भाजपा सरकार का कुछ भी लेना-देना नहीं है। बैठक के अंत में हाल ही में बसपा से पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री डा. रमाशंकर राजभर और रमेश यादव जी का जिलाध्यक्ष जंगीपुर विधायक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, सुदर्शन यादव, मन्नू अंसारी, जैकिशन साहू, डा. सानंद सिंह, सुधीर यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, संजय सिंह, अशोक बिंद, गोपाल यादव, महेंद्र चौहान, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामवचन यादव, ओपी यादव, निजामुद्दीन खां, प्रदीप राजभर, अरविंद यादव, दिनेश यादव, राजकुमार पाण्डेय, अमित ठाकुर, विनोद पाल, सदानंद कन्नौजिया, अमित सिंह लालू, पिंटू सिंह, रणजीत यादव, अरविंद यादव, आमिर अली, आत्मा यादव, असलम खां, छोटेलाल यादव, बृजकिशोर यादव, रामाधार यादव, विश्राम यादव, जैहिंद यादव, कमलेश यादव, तहसीन अहमद, अनिल यादव, आलोक सिंह, सुखपाल यादव, रामलाल प्रजापति, अजय सेन, रमेश सोनकर, रविशेखर विश्वकर्मा, शिवशंकर यादव, आजाद राय, नन्हें, विजय शंकर पाल, रमेश पांडेय, संजय कन्नौजिया आदि उपस्थित थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

2 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

2 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

2 days ago

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

3 days ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

3 days ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

3 days ago