डीएम-एसपी ने झंडी दिखाकर मेरी गंगा मेरी शान रैली को किया रवाना

—“आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत गंगा के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम

गाजीपुर। जिला गंगा समिति गाजीपुर द्वारा प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उप्र शासन के निर्देशों के तत्वाधान में “आजादी के अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत गंगा के प्रति जन जागरूकता बनाने के लिए 1 नवंबर से 3 नवंबर तक गंगा उत्सव एवं नदी उत्सव-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को रायफल क्लब परिसर में हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात मेरी गंगा मेरी शान रैली को जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विभिन्न स्कूल/कालेजों के छात्र/छात्राओं द्वारा रायफल क्लब से प्रारम्भ हुई जागरूकता रैली महुआबाग, राजकीय महिला महाविद्यालय से होते हुए कलेक्टर घाट पर पहुंची। यहां विभिन्न प्रतियोगिताएं, चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सायंकाल में चीतनाथ घाट पर गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम में गंगा घाट के किनारे 75 दियों को प्रज्वलन कर सैकड़ों लोगों ने मां गंगा की आरती की। लूदर्सर्श कान्वेंट स्कूल में सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला गंगा संरक्षण समिति एवं नोडल अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंगा उत्सव के अंतर्गत गंगा प्रदर्शनी का आयोजन लंका मैदान में किया गया।

इसमें लोगों को गंगा के बारे में रोचक जानकारियां प्रदान की गई साथ ही प्रदर्शनी में आए लोगों को नमामि गंगे की पुस्तिका प्रदान की गई। मालूम हो कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण मेरी गंगा मेरी शान, रैली हस्ताक्षर अभियान क्विज, गंगा आरती, गंगा मशाल यात्रा चित्रकला, गंगा रन, सेल्फी प्वाइंट, रक्तदान, स्वच्छता अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र प्रसाद एपीए, जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, शंकर पांडेय, खुशबू वर्मा, राहुल, ज्योति प्रजापति, शिवम, राजीव एवं चंदन पटेल आदि उपस्थित थे।

samvadkhabar

Recent Posts

घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करेगा डाक विभागः कृष्ण कुमार यादव

गाजीपुर। डाकिया डाक लाया, डाकिया बैंक लाया और अब डाकिया देश में लोकतंत्र को सुदृढ़…

18 hours ago

अशिक्षित पसमांदा के लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि उन पर अत्याचार हो रहा हैः मो. कैफ

गाजीपुर। शहर के आलमपट्टी स्थित ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज जिला पसमांदा समाज की बैठक…

18 hours ago

गर्भ धारण करने के बाद कुछ जांच नितांत आवश्यक हैः डा. सुरभि राय

गाजीपुर। गर्भवती महिलाओं में जांच को लेकर उदासीनता है। इसमें उन महिलाओं का कोई दोष…

18 hours ago

संगोष्ठी- भारत ने दस साल में जो विकास किया वह साठ साल में नहीं हुआः मनोज सिन्हा

रेवतीपुर (गाजीपुर)। ढढनी स्थित चंडी माता मन्दिर परिसर में रविवार को भारतीयता की अवधारणा कुबेर…

18 hours ago

गंगा नहाते समय युवती डूबी

भांवरकोल(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के सामने शुक्रवार को गंगा में नहाते समय गहरे…

3 days ago

डीएम ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराये…

3 days ago