ऋण मेला में लाभार्थियों को वितरित किया गया स्वीकृति पत्र

 ऋण मेला में लाभार्थियों को वितरित किया गया स्वीकृति पत्र

गाजीपुर। आरसेटी के परिसर में बुधवार को वृहद ऋण मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार किया गया। सर्व प्रथम अतिथियों को स्वागत किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई। मेला में प्रतीकात्मक रूप में 50 ऋण लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक सूरज कांत ने मेला आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए उपस्थित ग्राहकों को बैंकिंग के आंकड़ा पेश किया।
उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में यह आयोजन 16 से 30 अक्तूबर तक चलेगा। 26 अक्तूबर तक समस्त बैंकरों ने 135 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि 30 अक्तूबर तक यह आंकड़ा 150 करोड़ को पार कर जाएगा। क्षेत्र प्रमुख कमलेश प्रसाद सिंह ने जरूरत अनुसार ऋण प्राप्ति एवं ऋण चुकौती पर जोर दिया। आह्वान किया की सभी ग्राहक ऋण के लिए अपने शाखा से संपर्क करें। उप क्षेत्र प्रमुख अरशद जी ने अवगत कराया कि बैंक हर प्रकार के ऋण उत्पाद अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। उपायुक्त उद्योग अजय गुप्त ने अपने एक जनपद एक उत्पाद एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बैंकरों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि बैंकर नियमित अंतराल पर ऐसे ऋण मेले का आयोजन करते रहे। ऐसे आयोजनों से जनपद के ऋण जमानुपात में वृद्धि हो सकेगी। जनपदवासी अपने शाखा से संपर्क कर ऋण प्राप्त करें एवं देश, परिवार, समाज के विकास में भागीदार बने। कार्यक्रम के अंत में निदेशक आरसेटी विनोद शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page