सम्पूर्ण समाधान दिवस, शिकायत 449 और निस्तारण 23 का

गाजीपुर। जनपद की सातों तहसीलों पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील तहसील जमानियां में जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 449 आवेदन प्राप्त हुआ। इसमें से 23 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य समाधान दिवस जमानियां में विभिन्न मामलों से संबंधित 96 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इसमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके आलावा तहसील जखनियं में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 67 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण किया। जबकि सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 52 में से 5, तहसील सेवराई में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में 25 में से 4, तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 114 में से 6, तहसील मुहम्मदाबाद में तहसीलदार की अध्यक्षता में 54 में से 4 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही तहसील कासिमाबाद में तहसीलदार की अध्यक्षता में विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 41 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, इसमें किसी का निस्तारण नहीं हुआ। जिलाधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिया कि समस्त लेखपाल अपने-अपने हल्के से प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक-एक तालाब एवं चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराएं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page