भाजपा सरकार में लगा लाशों का कुंभ

 भाजपा सरकार में लगा लाशों का कुंभ

—प्रेसवार्ता में बोले, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप
—कहां, सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या, इस सरकार में बोलने की आजादी खत्म

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने सोमवार को नगर के स्टेशन स्थित अवध होटल में पत्रकार वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी राज में पिछड़ों और दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है। उन्हें अपने महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि भी नहीं मनाने दी जा रही है। उन्हें अपने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी नहीं करने दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीते रविवार को जिस तरह से तलवल में फूलन देवी जी की शहादत दिवस पर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन के बल पर बाधित करने का काम किया गया, वह घोर निंदनीय है। इस कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की इस नापाक हरकत से इस जनपद का ही नहीं, पूरे प्रदेश का अतिपिछड़ा समाज अत्यंत आक्रोशित हैं। भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इस सरकार में बोलने की आजादी खत्म हो गई है। सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को सीबीआई, ईडी और पुलिस का खौफ दिखाकर भाजपा सरकार दबाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के हक पर डाका डाला जा रहा है। उन्हें मिलने वाले आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। निजी क्षेत्र में भी दलितों और पिछड़ों को आरक्षण देने की वकालत करते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों की अनदेखी भाजपा सरकार को मंहगी पड़ेगी। कहा कि इस देश में अघोषित आपातकाल है। लोकतंत्र एवं सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। मंहगाई के चलते गरीबों का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। स्वास्थ्य सेवा बदहाल है। उन्होंने मोदी सरकार को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह कहना कि कोरोना काल में आक्सीजन की कमी से देश में कोई मौत नहीं हुई, पूरी तरह से झूठी है। भाजपा सरकार में लाशों का कुंभ लगा। सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा खत्म किए गए 17 पिछड़ी जातियों के आरक्षण को फिर से लागू करने की मांग किया। उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रमुख पदों पर एक विशेष जाति के लोगों को तैनात किया जा रहा है, पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा की जा रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री चौधरी लालता प्रसाद निषाद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र विश्वकर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, महेंद्र चौहान, सूरज राम बागी, परशुराम बिंद, रामअवतार शर्मा, बजरंगी यादव, दिनेश यादव, अवध होटल के संचालक अजय सिंह पिंटू, कमलेश यादव, अवधेश कुशवाहा, असलम खां, विरेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page