वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पहुंचे आरपीएफ थाना

 वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पहुंचे आरपीएफ थाना

गाजीपुर। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एस रामकृष्णन बुधवार को अचानक निरीक्षण करने गाजीपुर सिटी आरपीएफ थाना पहुंचे। जहां थाना का निरीक्षण किया। इसके बाद बैरक में पहुंचे। जहां साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने रेल यात्रियों के सामानों की चोरी से संबंधित अपराध में गाज़ीपुर सिटी में आयी कमी की सराहना भी किया । इसके बाद सुरक्षा आयुक्त मेस में गये जहां मेस का बना खाना भी खाये। इसके बाद सभी सदस्यों के साथ सुरक्षा समेलन भी किया। जिसमें सदस्यों की ड्यूटी में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लिये। उन्होने रेलवे स्टेशन पर यात्री हित में ड्यूटी करने के दौरान महिला और बुजुर्ग यात्रियों की हर संभव मदद करने को कहा गया। इतना ही नहीं उन्होने कहा कि यात्रियों से विनम्रता के साथ बातचीत करे और उनकी समस्याओं का निदान करें। सम्मेलन में उन्होने सुरक्षा बल को स्टेशन परिसर में लगातार चक्रमण करने का निर्देश दिया। जिससे असमाजिक तत्व रेल परिसर में घुसने का साहस न कर सकें। इसके बाद उन्होने बैरक परिसर में पौझधरोपण भी किया। निरीक्षण में सब कुछ सही पाये जाने पर प्रस्नता जाहिर किये।

You cannot copy content of this page