गाजीपुर

भाजपा प्रत्याशी पारस राय ने किया नामांकन

— नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के कलेक्ट्रेट कक्ष में शुक्रवार को नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सामने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे। इस दौरान नामांकन स्थल के आसपास व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर नामांकन स्थल की तरफ आने वाले वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। मालूम हो कि गाजीपुर में पहली जून को मतदान होना है।

नामांकन स्थल पहुंचने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंधऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां एमएलसी विशाल सिंह चंचल, ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, भाजपा नेता अभिनव सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद वह सीधे नामांकन स्थल पहुंच गये। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य के अंदर व्यापारी हो, आम आदमी हो बेखौफ होकर अपना काम कर रहा है। एक समय में उत्तर प्रदेश माफिया और आतंक का पर्याय हुआ करता था। यहां पर वसूली गैंग हावी रहता था। जिस प्रकार सपा और बसपा की सरकारों में लोगों ने देखा है। आज यह चीजे समाप्त हो गई है। आज यहां कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे उत्तम है। वोटिंग परसेंटेज कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं उन लोगो ने आगे आकर मतदान किया है।

विपक्ष हताशा और निराशा में है। उनके मतदाता बाहर निकले ही नहीं है। उन्होंने कहा कि तीन चरणों में हम दो सौ से ऊपर जा चुके हैं चार सौ पार जरूर होंगे। निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार कन्नौजिया ,निर्दल प्रत्याशी सर्वदेव सिंह ,सर्वलोक हित समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय , सुहेलदेव पार्टी के प्रत्याशी  नन्दलाल, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी सुबेदार कुमार एवं मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामप्रवेश ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

samvadkhabar

Recent Posts

मतदान भी दान है, इसे प्राप्त करने के लिए विनम्रता और धैर्य की आवश्यकता हैः ओमपाल

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा माधव सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में…

7 hours ago

प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहे 24 मतदान कार्मिक

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य…

8 hours ago

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

1 day ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

1 day ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

1 day ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago