गाजीपुर

सनबीम स्कूल में मनाया गया फाउण्डेशन डे

गाजीपुर। सनबीम स्कूल, महाराजगंज में 15 अप्रैल को स्पीक मैके तथा फाउण्डेशन डे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध कलाकार श्री रूद्र शंकर मिश्रा ने कथक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह तथा कथक कलाकार रूद्र शंकर मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। स्पीक मैके भारतीय विरासत के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूकता एवं औपचारिक शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कई वर्षों से कर रहा है। भारतीय और वैश्विक सांस्कृतिक परंपराओं में डूबे हुए अनुभवों के माध्यम से यह, युवा मनतव्यों को उनमें समाहित मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। क्लासिकल संगीत और नृत्य लोक कलाए, कविता थियेटर, पारंपरिक कला और योग में प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा प्रदर्शन कराकर, स्पीक मैके इन कला प्रपंचों की सुंदरता, ग्रेस और ज्ञान के लिए एक गहरी सराहना को बढ़ावा देने का प्रयास करता है। स्पीक मैके के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेहतर व्यक्ति तथा भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। छात्रों ने कथक शास्त्रीय नृत्य से सम्बन्धित विभिन्न बारीकियों को देखा और सीखा । कलाकारों ने मंच पर कथक शास्त्रीय नृत्य द्वारा वातावरण को इस तरह स्थापित किया कि दर्शक तत्कालिक वातावरण में भी पूरी तरह से जुड़े रहे। कथक नृत्य भारतीय शास्त्रीय नृत्यों में से एक है जो उत्तर भारत की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। इसकी उत्पत्ति उत्तर भारत के काठियावाड राज्य से हुई है और इसे कथक के नाम से पुकारा जाता है। जिसका अर्थ होता है कहानी सुनने वाला। कथक नृत्य की पहचान उसकी गतियों, ताल और भावात्मक अभिव्यक्ति से होती है। इसमें बारीक तालमी और अभिव्यक्ति स्थिरता की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस नृत्य के कई रूप होते हैं, जिसमें गति, मुद्राएँ, और नाल का उपयोग होता है। अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी ने किया। संचालन उपप्रधानाचार्य तहसीन आब्दि ने किया । सह संचालक राजसी कक्षा 10 एवं वैभवी कक्षा 10 ने कार्यक्रम को संचालित किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, निदेशक नवीन सिंह, सह निदेशक प्रवीण सिंह ,प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्या एकेडमिक हेड एक्टिविटी इंचार्ज तथा समस्त को-आर्डिनेटर आफिस कर्मचारी अध्यापकगण एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

samvadkhabar

Recent Posts

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

2 days ago

राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर चलते हैंः आनन्द स्वरूप शुक्ल

जमानियां (गाजीपुर)। पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुधवार को दिलदारनगर स्थित एक लान में…

2 days ago

शिक्षकों का जीवन भी शारीरिक एवं मानसिक विकृतियों से ग्रसित है

गाजीपुर। पीजी कालेज में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय…

2 days ago

पारस वह पारस है जो गाजीपुर को सोना बनाने का माद्दा रखते हैंः राकेश त्रिपाठी

जखनियां (गाजीपुर)। जाके पांव न फटी बेवाई,उ का जाने पीर पराई। जिन लोगों ने गरीबी…

3 days ago

सीबीएसई 12वीं में सनबीम स्कूल का रहा दबदबा

गाजीपुर। सोमवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। तनुश्री यादव 96.4 प्रतिशत पाकर…

3 days ago

अभिभावक एक छात्र के जीवन की बुनियाद हैंः जान्हवी पाटिल

गाजीपुर। शहर के अष्टभुजी कॉलोनी स्थित द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक की चेतना विषय…

3 days ago