अपराध

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, महिला सहित तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। मरदह पुलिस और स्वाट टीम ने 31 मार्च को ग्राम भवानीपुर कंसहरी में फोरलेन के बगल में एक बक्से में महिला का शव मिलने के मामले में गुरुवार को हैदरगंज अंडर पास के पास से तीन हत्यारोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस भी बरामद कर लिया। पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मीडिया को बताये। उन्होने बताया कि 31 मार्च को मरदह थाना के ग्राम भवानीपुर कंसहरी में फोरलेन के बगल चाय के दुकान के पास महिला की हत्या कर बक्से में बन्द शव बरामद हुआ था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। काफी प्रयास के बाद महिला की पहचान शीला यादव के रुप में हुई। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से लगातार प्रयास के बाद 11 मार्च को हैदरगंज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास के नीचे तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस के पूछताछ में युवकों ने अपना नाम मऊ के कासिम पोखरी निवासी अनूप गुप्ता उर्फ छोटू, देवरिया जिले के वार्ड नंबर 21 बरहज निवासी पंकज वर्मा उर्फ मोहनी तथा मऊ के हैदरनगर नंदू पोखरा की रहने वाली असगरी खातून बतायी। पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अनूप गुप्ता ने बताया गया कि दो वर्ष से मृतका शीला यादव व असगरी खातून के साथ उसका अवैध सम्बन्ध था । वह ब्रह्मस्थान शहादतपुरा थाना कोतवाली मऊ में किराये के मकान में रहता था। जहां शीला व असगरी मुझसे रोज मिलने आया करती थी। पिछले कुछ समय से शीला मुझपर लगातार शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी व पैसे की भी माँग करती रहती थी। उसे 1.50 से दो लाख रुपये भी दिया था । इसके बाद भी वह मुझसे लगातार और पैसे की माँग कर रही थी। उसके दबाव व पैसे की माँग से आजीज आकर छुटकारा चाहता था । इसके लिए उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए 30 मार्च को अपने कमरे पर बुलाया। जहाँ पूर्व योजना के तहत पहले से मौजूद पंकज वर्मा व असगरी के साथ मिलकर हमलोग उसके सिर पर बांस के डण्डे से मारकर तथा उसका सर फर्श पर पटक कर उसकी हत्या कर दी तथा उसके शव को बोरे में भरकर कमरे मे ही छिपा दिया । अगले दिन मऊ से स्टील का बक्सा खरीदकर उसमे शव को भरकर एक आटो से कंसहरी में फोरलेन के किनारे रख कर चला गया । घटना के बाद हमने मऊ का कमरा छोड़ दिया व मरदह क्षेत्र में ही किराये पर असगरी व पंकज के साथ रहने लगा था।

samvadkhabar

Recent Posts

बैंक के अंदर से 38 हजार की उचक्कागिरी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) । वैसे तो दावा कानून व्यवस्था चाक चौबंद का है। रामराज देश में…

19 hours ago

छह प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए बुधवार को दूसरे दिन नामांकन स्थल से…

19 hours ago

भाजपा प्रत्याशी पारस करेंगे दस को नामांकन

गाजीपुर। भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन बुधवार को महाराजगंज चुनाव कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह…

19 hours ago

शशांक राय ने बढाया मान

गाजीपुर। आईसीएसई परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में सेंट जांस के अरिजित…

2 days ago

अफजाल अंसारी और उनकी पुत्री नुसरत सहित 19 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए पहले दिन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष से 19…

2 days ago

असली लड़ाई चुनाव के दिन बूथों पर होती हैः अनिल

गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन मंगलवार को सैदपुर स्थित लोकसभा…

2 days ago